Sanghmitra saxena
कोलकाता: धर्मतल्ला स्थित विक्टोरिया हाउस के सामने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शाहिद दिवस मनाई जा रही हैं। बता दे कि लाखों की तादाद में तृणमूल समर्थकों की भीड़ देखने मिल रही है। सभी अपने चहिता नेत्री तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुनने के लिए उपस्थित हुए है। जानकारी के मुताबिक राज्य की अलग अलग जिलों से टी एम सी समर्थक 21 जुलाई मीटिंग में पोहुच चुके है।

अभी भी समर्थकों की आवाजाही जारी है। विक्टोरिया हाउस की रास्ता संपूर्ण बंद है। 21 जुलाई को देखते हुए कई रूट में परिवर्तन किए गए। लेकिन इसके वावजूद दीदी की समर्थक दीदी किए झलक देखने के लिए तपती धूप में खड़े हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal
