
S K JHA
हावड़ा:आज भाजपा का हावड़ा थाना घेरने का कार्यक्रम लिया गया। हावड़ा महिला मोर्चा और तफशीली महिला मोर्चा की ओर से पांच बजे जिला कार्यालय से जुलूस शुरू हुआ। हावड़ा थाने जाने से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया।

जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष पौलमी अदक ने कहा कि मालदह और पंचला में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के मामले सामने आए हैं। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। राज्य में कोई सुरक्षा नहीं है। इसलिए आज उनका यह कार्यक्रम है, भविष्य में और बड़ा आंदोलन होगा.

Baat Hindustan Ki Online News Portal