हावड़ा– खुदाई के दौरान हुए विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार सुबह हावड़ा के लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया रेल यार्ड के पास की है. घायलों के नाम मिथुन शेख और मुसाफिर हैं. घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट लिलुआ स्टेशन से सटे रेलवे क्वार्टर के पास हुआ.
वहां साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा था. तभी मिट्टी खोदते वक्त अचानक धमाका हुआ. इस घटना में ठेके पर काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गये. उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal