Breaking News

फिरहाद हकीम ने व्यसायियों की मांग को मानते हुए सोमवार से हाट खोलने का ऐलान कर दिया

 

S k jha

हावड़ा. भीषण अग्निकांड में राख हो चुके पोड़ा मंगलाहाट अगले सोमवार से खुल जायेगा. सोमवार को शहरी विकास मामलों के मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम हाट पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीड़ित व्यवसायियों से कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विश्वास रखें. उन्होंने कहा कि वह खुद हाट पहुंचीं थीं और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया था. जब उन्होंने वादा किया है, तो निश्चित तौर पर वह मदद करेंगी. सभा के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सोमवार से चरणबद्ध तरीके से हाट को खोला जायेगा. हालांकि उन्होंने 15 दिन बाद हाट खोलने की बात कही थी, लेकिन वहां उपस्थित हाट व्यवसायियों ने अगले सोमवार से हाट खोलने की मांग की. फिरहाद हकीम ने व्यसायियों की मांग को मानते हुए सोमवार से हाट खोलने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि यही सही है कि इस हाट की जमीन को लेकर कानूनी अड़चन है. हाट निजी जमीन पर स्थित है.

बावजूद इसके हाट मालिक अगर व्यवसायियों के हित में काम नहीं करते हैं, तो सरकार के पास जमीन अधिग्रहण करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि निजी जमीन के मालिकों को हक नहीं है कि उनके चलते व्यवसायी व छोटे कारोबारी भुखमरी के शिकार हों. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में घोषणा कर दी है कि यदि इस हाट के मालिक यहां पर कॉम्प्लेक्स नहीं बनवाते हैं, तो राज्य सरकार इस जगह को अधिग्रहण करके भवन का निर्माण करायेगी. उन्हों‍ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उनलोगों को दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं होगी. इसी हाट के अंदर नये भवन का निर्माण होगा. इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरूप राय, तृणमूल नेता शैलेश राय, सुशोभन चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इस हाट में भयावह आग लगी थी और एक हजार से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी थीं.

About editor

Check Also

आज छोटी दिवाली मनाई गई आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

    कल अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *