Breaking News

रामराजातला मे अम्ता लोकल देरी से चलने के कारण लोगों ने किया रेल बंद कर प्रदर्शन

 

S k jha

Howrah : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा खड़कपुर मार्ग पर रामराजातला स्टेशन के नजदीक यात्रियों ने रेलवे लाइन पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दी, यात्रियों का कहना है कि महज एक से दो स्टेशन गुजरने में 2 से 3 घंटे तक का समय लगता है ,जिस कारण से लोगों को अपने घर पहुंचने या घर से कार्यालय पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस मामले को लेकर बार-बार रेल प्रशासन से आग्रह करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने के बाद आज रामराजातला स्टेशन के नजदीक लोगों ने रेलवे लाइन पर बैठ प्रदर्शन शुरू कर दिया ।इस प्रदर्शन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा खड़कपुर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है ,लोकल व लंबी दूरी की गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई है ,पूरी हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस भी रामराजातला स्टेशन के नजदीक खड़ी है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि लोगों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवाएं अप और डाउन दोनों ही लाइन की प्रभावित हुई है, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके वारदात पर रेलवे के अधिकारी पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, रेलवे ट्रैक से लोगों के हटने के बाद ही रेल सेवा शुरू की जाएगी इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की कई सारी ट्रेनें देरी से चलने की जानकारी मिल रही है।

About editor

Check Also

प्रसिद्ध जादुगर के के लायल ने आजमगढ़ में दर्शकों का मन मोह लिया

  आजमगढ़ करिया गोपालपुर में एक शादी कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जादुगर के के लायल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *