
अभिजीत हाजरा
आमता: पांच फुट लंब जहरीला चंद्रबोरा सांप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय सूत्र के मुताबिक बगनान थाना के पास मुराली बार पंचायत में रहने वाले देवाशीष मन्ना के घर के बगीचे में जोर जोर से किसी के सांस लेने की आवाज आ रही थी,

देखने पर पता चला की यह सांस असल में एक बडा सांप ले रहा है। चंद्रबोरा खतरनाक जंगली सांप है।

स्थानीय लोग सांप को मरने की कोशिश कर रहे थे, तब परिवेश कर्मी चित्रक प्रमाणिक और सुमंत दास को इस घटना की सूचना मिली। दोनों सांप को इलाकावासी के गुस्सा से बचाकर लाए। इधर इतनी बड़ी सांप देख वे भी हैरान हैं। असल में देवाशीष मन्ना के बगीचे में जाल लगा हुआ था जिसमे वो सांप फंस गया था।

Baat Hindustan Ki Online News Portal