S k jha
हावड़ा. मिशन इंद्रधनुष के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती मां को रूबेला और मीजल्स के लिए वैक्सीन देने का फैसला लिया है. शुक्रवार शाम को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी डिप्टी सीएमओएच डॉ गौतम कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि तीन चरणों में वैक्सीनेशन होगा और इस मिशन के तहत 15,506 बच्चे (शून्य से पांच वर्ष) और 7168 गर्भवती मां को वैक्सीन दी जायेगी. डॉ मंडल ने कहा कि पहला चरण सात से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 14 अक्तूबर तक होगा. पूरे जिले में कुल 1008 शिविर बनाये गये हैं.
तीन चरणों में शून्य से दो वर्ष और दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए एक तालिका तैयार कर ली गयी है. इस मिशन की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से माइकिंग की जा रही है. साथ ही बैनर और पोस्टर भी जगह-जगह लगाये जा रहे हैं, ताकि एक भी मासूम और गर्भवती महिला इस वैक्सीन से वंचित नहीं हो सकें.