S k jha
हावड़ा. डोमजूर और बाली विधानसभा केंद्र के अंतर्गत टोटो चलाने वाले चालकों के बीच रूट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विवाद के मद्देनजर शुक्रवार को डोमजूर विधानसभा केंद्र के टोटो चालकों ने बेलूड़ स्टेशन रोड पर पथावरोध कर दिया. आधे घंटे तक चले इस अवरोध के कारण स्टेशन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. वाहनों की लंबी कतारें लगी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम रहे कि बेलूड़ स्टेशन अंडरपास (रेलवे लाइन के नीचे) का एक छोर बाली विधानसभा के अधीन है, जबकि दूसरा छोर डोमजूर विधानसभा के अंतर्गत आता है. डोमजूर के टोटो चालकों का आरोप है कि बाली इलाके के टोटो चालक उनके क्षेत्र में आकर टोटो चला रहे हैं, जिससे उनलोगों के रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दोनों क्षेत्रों के विधायक कल्याण घोष और डॉ राणा चटर्जी को इस समस्या से पहले अवगत कराया गया था, लेकिन उनलोगों ने इस मसले पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया. विवश होकर उनलोगों को पथावरोध करना पड़ा. अवरोध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से समझा कर हटा दिया.