Sonu jha
कोलकाता : भारत की अध्यक्षता में इस साल हो रहे जी20 के तहत जी20 भ्रष्टाचार निरोधी वर्किंग ग्रुप (एसीडब्ल्यूजी) की तीसरी और अंतिम बैठक आज से कोलकाता में शुरू हुई। नौ से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में जी20 सदस्यों, 10 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 154 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान कई चर्चा सत्र व बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भ्रष्टाचार रोकने के उपायों पर अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद 12 अगस्त को यहां जी20 भ्रष्टाचार निरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा जितेंद्र सिंह करेंगे।