
शिमला: शिमला किन्नौर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा। शिमला के ढाली और शैला में तेज गती से आनेवाली एक ट्रक पलट गई। इस भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर उपरांत सामनेवाली चार पहिए को टक्कर मार दी। नारकंडा से आनेवाली यह ट्रक राजगढ़ सोलन रूट से जानेवाली थी ,

लेकिन गलती से ट्रक ड्राइवर छैला कांची सड़क पकड़ी। जहां ट्रक नियंत्रण खोकर चार अलग गाड़ी को धक्का मार दिया। तेज गति से आनेवाली ट्रक की चपेट में आने से गाड़ी में बैठे लोगों की मौत हो गई। इस दौरान हिमाचल पुलिस ने दो लोगों के शव बरामद किए है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal