S k jha
हावड़ा. मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया मोड़ पर वकील हर्ष प्रताप सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आदित्य सिंह (20) है.
उसका घर गोपाल घोष लेन में है. शनिवार को उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. हावड़ा कोर्ट के सीनियर वकील समीर बसु रायचौधरी ने कहा कि पुलिस की भूमिका से वे लोग खुश नहीं हैं.
.
हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द होगी.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को हावड़ा कोर्ट के वकील हर्ष घर जा रहे थे कि इसी दौरान उन्होंने देखा कि पारिजात सिनेमा हॉल के पास पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच बहस चल रही है.
उन्होंने देखा कि इसमें उनका भाई भी शामिल है, वह तुरंत वहां पहुंचे और अपना परिचय देते हुए मामले को सुलझा लेने की अपील की. लेकिन इसी दौरान हर्ष पर सात से आठ युवकों ने हमला बोल दिया.
मालूम रहे कि हर्ष अभी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को घटना के विरोध में हावड़ा कोर्ट के वकीलों ने काम बंद करते हुए सीजेएम को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी.
जिस पर सीजेएम ने तुरंत मालीपांचघड़ा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिस अधिकारियों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सीजेएम के सामने हाजिर हुए थे और सीजेएम ने थाना प्रभारी को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.