संघमित्रा सक्सेना
विधाननगर: आजादी के 76वें साल में महिला सशक्तिकरण की ओर बिधाननगर पुलिस की अभूतपूर्व योजना बाघीनी।
बता दे कि शिक्षा के साथ-साथ ध्यान योगा और फिटनेस की नई मंत्र से आने वाले नए समाज को खासकर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखा रही है,
बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट और इस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है बाघिनी यानी हर एक लड़की अपने आपको बाघिनी समझे।
जिसकी दहार से लोग समझ जाएं कि यह मामूली लड़की नहीं है।
खुद की रक्षा करनेवाली बाघनी हैं। इस प्रोजेक्ट को संबोधित किया विधाननगर के मेयर कृष्णा चक्रवर्ती और बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट सी पी गैरभ शर्मा और आईसीसी मीनू बुधिया।
चार दिन से चलनेवाले इस प्रोजेक्ट ने युवा पीढ़ी की महिलाओं को खूब उत्साहित किया।