Sonu jha
कोलकाता : विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के निर्देश पर मार्सल ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। हालांकि बाद में उनका मोबाइल लौटा दिया गया।
दरअसल, भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए अध्यक्ष बिमान बनर्जी जैसे ही अपनी सीट पर बैठे, ठीक उसी समय नदिया जिले के तेहट्ट से विधायक तापस साहा का मोबाइल फोन बज उठा।
इस पर अध्यक्ष ने गुस्साते हुए पूछा कि किसका फोन बज रहा है। तापस साहा तुरंत खड़े हो गये और इसके लिए माफी भी मांगी,
लेकिन अध्यक्ष ने उनकी सुनी नहीं और मार्सल को उनका मोबाइल तुरंत जब्त करने का निर्देश दिया। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद हालांकि विधायक को उनका मोबाइल वापस लौटा दिया गया।