
हावड़ा. कोलकाता एंड अर्बन फेयर प्राइस शॉप ओनर्स एसोसिएशन (हावड़ा यूनिट) की तरफ से बांधाघाट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

एसोसिएशन के सहायक सचिव अखिलेश दुबे ने कहा ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए

हावड़ा में पहली बार राशन डीलर्स की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमलोगों का काम ग्राहकों को खाद्य सामग्री बेचना है,

लेकिन ग्राहकों की अन्य जरूरतों का भी ख्याल रखना हमलोगों की जिम्मेवारी है.

राशन की दुकान में खाद्य सामग्री के साथ कार्ड भी उपलब्ध रहेगा. यहां से कार्ड संग्रह कर जरूरतमंद ब्लड बैंक से खून ले सकते हैं.

Baat Hindustan Ki Online News Portal