हावड़ा : हावड़ा के सांकराइल थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर की छत गिरने से सात मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें दो श्रमिकों की स्थिति बिगडऩे पर उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे सांकराइल के मानिकपुर पुराना बाजार इलाके में घटी। बताया जा रहा है कि यहां दुर्गा मंदिर के विस्तार के लिए छत का निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार देर शाम छत की ढलाई का काम पूरा होने के बाद रात करीब 11.30 बजे उपर का हिस्सा अचानक गिर गया। उस वक्त मजदूर नीचे कुछ काम कर रहे थे, जो इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
छत गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही मानिकपुर जांच केंद्र और सांकराइल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की खबर पाकर सांकराइल की विधायक प्रिया पाल भी रात में ही वहां पहुंची। वहीं, बाद में घायलों में से दो श्रमिकों को हावड़ा जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। प्राथमिक अनुमान है कि नीचे मजबूत सपोर्ट नहीं होने की वजह से ढलाई के बाद छत का हिस्सा भार सहन नहीं करने के कारण अचानक गिर गया। पुलिस जांच में जुटी है।