हावड़ा : डेंगू की बढ़ती समस्या के कारण हावड़ा निगम द्वारा विभिन्न प्रकार की उपाय की जा रही है जिससे डेंगू पर काबू पाया जा सके।

हावड़ा निगम में डेंगू को लेकर पूजा कमेटी क्लब के साथ बैठक कर डेंगू विजय अभियान चलने पर जोर दिया गया था इसके लिए बैनर और इलाके में जागरूकता के लिए कॉरपोरेशन द्वारा ₹3500 कल्बो को दिया जाएगा।

आज रविवार को सुबह 11बजे कदमताल अन्नपूर्णा विजय समिति क्लब द्वारा डेंगू विजय अभियान चलाया गया। जहां क्लब सदस्य गणों के साथ हावड़ा निगम अध्यक्ष डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती एवं वॉइस अध्यक्ष भी अभियान में क्लब सदस्य गणों के साथ में रास्ता की सफाई करते हुए दिI
Baat Hindustan Ki Online News Portal