कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र सात दिसंबर तक चल सकता है। यह जानकारी मंगलवार को खुद विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी महीने के आरंभ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होती है, पर अगले साल के आरंभ में ही लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसलिए शीतकालीन सत्र का आयोजन नवंबर महीने में किया जा रहा है। इधर, राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सबसे पहले दो बिल पारित कराए जाएंगे। इनमें पहला बिल मंत्रियों व विधायकों के वेतन वृद्धि से संबंधित है जबकि दूसरा बिल जीएसटी को लेकर है। गौरतलब है कि इनमें मंत्रियों व विधायकों के वेतन वृद्धि से संबंधित बिल पारित कराने के लिए राज्य सरकार ने पिछले महीने दुर्गा पूजा के दौरान एक दिन का विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया था, लेकिन राज्यपाल द्वारा विधेयकों को मंजूरी नहीं दिए जाने के चलते इसपर चर्चा नहीं हो सकी थी। हालांकि बाद में राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी। अब शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों को पारित कराया जाएगा। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सदन के कामकाज पर चर्चा होगी।
सात दिसंबर के के बाद भी शीतकालीन सत्र चलेगा या नहीं इस पर भी निर्णय बाद में लिया जाएगा। बता दें कि बिहार में सोमवार से ही शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है।