कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल में कोलकाता में भाजपा की मेगा रैली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू करने की प्रतिबद्धता जताने के बाद बंगाल सरकार में मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है। जमीयत-ए-उलेमा के बंगाल इकाई के अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि सीएए व एनआरसी को लागू करना आग के साथ खेलना होगा।विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएए को यहां लागू करने की कोशिश हुई तो हम बंगाल से ऐसी प्रतिक्रिया देंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह सोचे भी नहीं होंगे।
बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार में जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय सेवाएं विभाग के मंत्री चौधरी ने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार सीएए व एनआरसी के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है। बता दें कि बुधवार को यहां एक रैली में शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का कानून है और इसे बंगाल में भी लागू किया जाएगा। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेकर कहा कि सीएए का वह विरोध कर रही हैं, लेकिन कोई भी इसे लागू होने से नहीं रोक सकता है। गौरतलब है कि सीएए को 2019 में ही संसद ने मंजूरी दी थी, लेकिन यह कानून अभी भी अधर में है, क्योंकि इसके खिलाफ विपक्ष के कड़े रुख के बीच केंद्र सरकार ने अब तक इसके नियम नहीं बनाए हैं। ममता व उनकी पार्टी तृणमूल सीएए व एनआरसी का लगातार विरोध कर रही है।