Sonu jha
कोलकाता : आने वाले 14 महीने में भारत एक हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। इससे पहले नेपाल पूर्णत: हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। यह कहना है आनंद वाहिनी आदित्य वाहिनी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा का। हावड़ा के टिकियापाड़ा स्थित आदि जगतगुरु शंकराचार्य मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि अखंड भारत का जो सपना है वह भी जल्द पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने बहुत पहले ही भविष्यवाणी की थी की भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। अब उसमें महज 14 महीने शेष बचे हैं। झा ने आगे बताया कि वार्षिक गंगासागर मेले के लिए गुरुवार को शंकराचार्य का यहां आगमन होगा।
वह ट्रेन से सुबह हावड़ा पहुंचेंगे और अगले दिन शुक्रवार को कोलकाता से गंगासागर के लिए रवाना होंगे। 15 जनवरी को शंकराचार्य गंगासागर में शाही स्नान करेंगे। इसके अगले दिन 16 जनवरी को हावड़ा में हिंदू राष्ट्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें शंकराचार्य शामिल होंगे और अपना वक्तव्य रखेंगे।