बलिया
फर्जी ट्रस्ट खोलकर नौकरी देने के नाम पर 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरअसल बलिया के रसड़ा में कुछ लोगों द्वारा एक फर्जी ट्रस्ट खोलकर लोगों को सफाईकर्मी, सुपरवाइजर, ड्राइबर की नौकरी देने के नाम पर लोगों से डेढ़ डेढ़ लाख रुपये लिया गया और उनसे सफाई आदि कर कार्य करीब छः महीने तक लिया गया। बीच में उन्हें एक दो माह की आधी अधूरी सेलरी भी दी गई। बाद में सेलरी देना भी बंद कर दिया गया। जिसके बाद रसड़ा थाना में पीड़ित द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करते हुए चार लोगों जिसमे ट्रस्ट के प्रबंधक दिलीप कुमार भारती, सुमंत भारती, शनि भारती और नंदू राजभर को गिरफ्तार कर लिया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal