कोलकाता: बंगाल में कोरोना महामारी के बाद डेंगू का कहर लगातार जारी है। पिछले सात दिनों में कोलकाता में चार और हावड़ा में पांच लोगों की डेंगू से मौत हुई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और स्वास्थ्य सेवा निदेशक सिद्धार्थ नियोगी ने हावड़ा के न्यू कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में हावड़ा के डीएम, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी समेत प्रशासन के अन्य आला अधिकारी और हावड़ा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू से निपटने व इसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों को नालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने सहित कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नालों की सफाई पर जोर है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं को बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। उन्होंने साथ ही आश्वस्त किया कि डेंगू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार तमाम ऐहतियाती उपाय कर रही है। बता दें कि कोलकाता, हावड़ा व आसपास के जिले डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …