Breaking News

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को टेट पास कर चुके 23 उम्मीदवारों को नौकरी देने का दिया निर्देश, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को कड़ी फटकार भी लगाई

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने अब पश्चिम बंगाल सरकार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास कर चुके 23 उम्मीदवारों को नौकरी देने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल पीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब उसने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार कर ली थी तो फिर टेट पास कर चुके इन उम्मीदवारों को अब तक नौकरी क्यों नहीं दी गई? ये उम्मीदवार पिछले छह साल से नौकरी से वंचित हैं। इन 23 उम्मीदवारों की अगले 23 दिनों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति करनी होगी। न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने कड़े शब्दों में आगे कहा कि रिक्त पद नहीं होने पर जरुरत पडऩे पर रिक्त पदों की सृष्टि की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर अगली सुनवाई के दिन अदालत को यह सूचित किया जाए कि इन उम्मीदवारों को नौकरी दी गई है या नहीं। गौरतलब है कि 2014 में शुभम राय चौधरी समेत 23 लोगों ने परीक्षा दी थी। 2016 में टेट के नतीजे घोषित हुए थे, जिनमें ये सभी फेल दिखाए गए थे इसलिए उन्हें नौकरी नहीं दी गई। शुभम ने दावा किया था कि छह सवाल गलत थे, जिसके कारण वे फेल हुए थे। इसके अलावा उस समय गैर प्रशिक्षित कइयों की नियुक्ति की गई थी।

 

About editor

Check Also

एनआइए ने बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के मामले में 11 और लोगों को गिरफ्तार किया

  हावड़ा : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने बंगाल के हावड़ा में पिछले वर्ष मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *