हावड़ा, संवाददाता : पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में ट्रेन की बोगी में चढ़कर दो महिला यात्रियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया जबकि एक का बैग छीन कर फरार हो गया। हावड़ा जीआरपी में पीड़ित महिला ने रविवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी सूत्रों के अनुसार, क्योंकि मामला दानापुर डिवीजन का है इसीलिए शिकायत मिलने के बाद इसे आगे की कार्रवाई के लिए वहां फारवर्ड कर दिया गया है। महिला की शिकायत है कि हथियारबंद लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इधर, इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है। अगर इतनी बड़ी डकैती होती तो उन्हें अब तक खबर मिल जाती। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पता कर रहे हैं।
Check Also
नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।
HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal