नाजिरगंज इन्वेस्टिगेशन सेंटर के अंतर्गत चुनाभट्टी इलाके का पटाखा विक्रेता अजय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया पुलिस ने। सोमवार दोपहर पुलिस ने एक अभियान चलाकर काफी संख्या में गैरकानूनी पटाखे बरामद किए, गुप्त सूचना के आधार पर अजय के घर पुलिस पहुंची और वहां से काफी संख्या में पटाखे बरामद किए जिसके बाद उसे पूछताछ की गई वह पटाखा बिक्री करने के लिए लाइसेंस व कागज दिखाने को कहा गया किसी भी तरह का कोई लाइसेंस या कागज नहीं दिखाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Baat Hindustan Ki Online News Portal