हावड़ा. शिवपुर विधानसभा केंद्र के विधायक व खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी के खिलाफ मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बाद अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के कदमतला बस स्टैंड के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री तिवारी के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री पर कई आरोप लगाये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहे हैं. तालाबों को पाटा जा रहा है और ये सारे अनैतिक कार्य श्री तिवारी की देखरेख में होता है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन खामोश है. मालूम रहे कि पिछले दिनों व्यवसायी मानस राय और उनकी पत्नी मौमिता राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने ई मेल करते हुए मनोज तिवारी के करीबियों पर धमकी देने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर खेल राज्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन कर अपना पक्ष रखा था और इसके बाद ही सहकारिता मंत्री अरूप राय और मनोज तिवारी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी थी. मनोज तिवारी के बयान को लेकर मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और शिवपुर विधानसभा के तृणमूल कार्यकर्ता दो खेमों में बंट गये थे.
Baat Hindustan Ki Online News Portal