
हावड़ा के आंदुल में पंचायत चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भंगुर के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार मुझसे डर गई है, गुंडा और मस्तान के द्वारा नामांकन जमा करने में बाधा दिया गया, रात में पुलिस को लेकर उम्मीदवारों के घर पर धमकी दी गई इसके बावजूद नामांकन जमा किया गया,

कुछ-कुछ जगहों पर नामांकन पत्र के साथ छेड़छाड़ की गई है के बाद माननीय अदालत ने सीबीआई जांच का निर्देश दिया है, यह एक ऐतिहासिक फैसला है केंद्रीय बलों की मांग की गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो लेकिन राज्य सरकार इसे मानना नहीं चाहती है, लोग अगर वोट दे पाए तो सरकार को करारा जवाब मिलेगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal