हाईलाइटर ::
– आठ जुलाई को एक ही चरण में सुबह सात बजे से होंगे मतदान
– करीब 74,000 सीटों के लिए 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का कर सकेंगे उपयोग
– कुल 61,236 बूथों पर होंगे मतदान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहा प्रचार का शोर गुरुवार शाम में थम गया। राज्य के सभी 22 जिलों में आठ जुलाई, शनिवार को एक ही चरण में मतदान हैं। जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों की लगभग 74,000 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इस चुनाव में लगभग 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, शनिवार सुबह सात बजे से मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।शुक्रवार शाम तक सभी पोलिंग बूथों पर मतदान व सुरक्षा कर्मी पहुंच जाएंगे। चुनाव के लिए कुल बूथों की संख्या 61,236 हैं। केंद्रीय बलों व राज्य पुलिस की निगरानी में बैलेट पेपर से ही चुनाव होंगे। विपक्षी दलों की मांग पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनावी हिंसा के मद्देनजर पहले ही पंचायत चुनाव के लिए कुल 822 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने मतदान केंद्रों के भीतर भी पुलिस व केंद्रीय बलों को बराबर अनुपात में तैनाती का आदेश दिया है। इधर, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी। 15 जून को नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से लेकर विपक्षी भाजपा, कांग्रेस, माकपा, आइएसएफ व अन्य दल पंचायत चुनाव के लिए प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal