
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: महानगरिक तथा के एम सी के मुख्य फिरहाद हकीम ने अलीपुर डेवलपमेंट क्षेत्र के 9 नंबर बोरो में प्रशासनिक बैठक की। अलीपुर 9 नंबर बोरो के सौंदर्यीकरण और समस्या पर चर्चा हुआ।

प्रोजेक्टर से विभिन्न इलाके को चिन्हित किया गया। बंगाल में उत्सव का मौसम नजदीक है ,ऐसे में कोई भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हमेशा तैयार है। जिसके कारण सप्ताह के पहले ही दिन प्रशासनिक बैठक कर इलाके का जायजा लिया गया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal