
BAIDYA NATH
हावड़ा:21 जुलाई को कोलकाता में होने वाले शहीद समावेश में शामिल होने के लिए जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,आज इसी क्रम में हावड़ा में भी किया गया आज इसी के तहत हावड़ा में सहकारिता मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में एक जुलूस निकाली गई ,इस जुलूस में काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक शामिल हुए ,साथ ही तृणमूल ट्रेड यूनियन के ओर से भी लोगों ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया ।साथी 21 जुलाई को भारी संख्या में जुलूस में शामिल होकर हावड़ा से कोलकाता की ओर प्रस्थान करेंगे.
Baat Hindustan Ki Online News Portal