हावड़ा: राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े कपड़े के हाट मंगलाहाट बाजार में मध्यरात्रि के समय भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में लगभग 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं हैं। मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और रात से ही आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है। हालांकि अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आग रात के एक बजे के आसपास लगी। आग देखते ही देखते फैलती चली गई।आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी गई। हालांकि इस अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।आग से भीड़भाड़ वाले हावड़ा मैदान के पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में बिजली काट दी गई है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चला है।
दुकानदारों का आरोप- योजना के तहत लगाई गई आग
वहीं, भीषण आग को लेकर मंगलाहाट के दुकानदारों का आरोप है कि आग योजना के तहत लगाई गई है। कई सालों से मालिकाना हक को लेकर यहां पर विवाद चल रहा है। वहीं, डिविजनल फायर आफिसर, हावड़ा रंजन कुमार घोष ने कहा, आपरेशन जारी है। मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। आग जल्द ही बुझ जाएगी।