S k jha
हावड़ा. चटर्जीहाट थाना अंतर्गत चौधरी पाड़ा इलाके के नरेंद्र गांगुली रोड स्थित एक फ्लैट के अंदर से लौह व्यवसायी का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम विप्लव पांजा (45) था. घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्तौल मिला है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यवसायी ने खुद पिस्तौल चलाकर खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के कान के नीचे गोली लगने का एक निशान देखा गया है. साथ ही कमरे के अंदर रखे ड्रेसिंग टेबल का आइना भी टूटा हुआ था. पुलिस का अनुमान है कि गोली की आवाज से या सीधे गोली लगने से आइना टूटा होगा. बताया जा रहा है कि व्यवसायी के ऊपर काफी कर्ज था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, विप्लव लौह व्यवसायी था. इस फ्लैट में पत्नी प्रियंका पांजा और आठ साल के बेटे के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी बेटे को स्कूल से लाने के लिए गयी थी. स्कूल से बेटे को लाने के बाद प्रियंका ने देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और कमरे के अंदर विप्लव रक्तरंजित हालत में फर्श पर गिरा पड़ा है. शव के पास एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फारेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. स्नीफर डॉग और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. व्यवसायी ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है, यह रहस्य बरकरार है. हालांकि कमरे के अंदर से पुलिस को कुछ सुराग मिला है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गयी है कि पिस्तौल विप्लव का नहीं था. आखिर यह पिस्तौल किसका है, इसका पता पुलिस लगा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.