Breaking News

बी डी ओ के कार्यालय का आज घेराव हुआ

 

S K JHA

 

हावड़ा: हावड़ा के संक्राइल ब्लॉक इलाके के पंचायत चुनाव में हुए व्यापक धांधली, गुंडागर्दी एवं मतगणना के दिन भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर जीते हुए भाजपा उम्मीदवारों को हराने के षडयंत्रकारी बी डी ओ के कार्यालय का आज घेराव हुआप्रदेश भाजपा सचिव उमेश राय, ज़िला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभाकर पंडित इलाके के पांचों मंडल के भाजपा अध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मासिल से एकत्रित होकर बी डी ओ कार्यालय की तरफ विरोध जुलूस लेकर रवाना हुए,

बी डी ओ कार्यालय से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने इलाके में धारा 144 की बात कह कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव  उमेश राय के नेतृत्व में कार्यालय पहुचा जहा उपस्थित बी डी ओ को ज्ञान सौपते हुए उनके द्वारा किये गए भेदभाव और सत्ता की दलाली की बात को दुहराया गया। ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक प्रिया पाल द्वारा प्रसाशन की मदद से मतगणना के दिन धांधली हुई और प्रिया पाल के पंचायत इलाके में tmc केवल 2 सीट ही जीत पायी इसी से बौखलाई विधायक ने वहाँ के कई सीटों पर बी डी ओ से मिलकर पुनर्मतदान का आदेश करवाया है। वि डि ओ को ज्ञापन के साथ काला गुलाब देकर उन्हें चेतावनी भी दी गयी।

About editor

Check Also

हावड़ा में बी जे पी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के ऊपर, खबर करने गये पत्रकार को भी पीटा ।

B N JHA हावड़ा : उत्तर हावड़ा के वार्ड नंबर 11 में सलकिया नया मंदिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *