U tiwari
हावड़ा ः लिलुआ थाना के जगदीशपुर में दुर्गा उत्सव समिति की बैठक को लेकर तनाव व्याप्त हो गया। रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने जगदीशपुर के माघेरहाट दुर्गोत्सव समिति की बैठक बुलायी. शिकायत सभा के दौरान बाहरी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पूजा कमेटी में घुसने को लेकर हमला बोल दिया. इस घटना में कम से कम चार ग्रामीण घायल हो गये. उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. तनाव बढ़ने पर बड़ी संख्या में पुलिस और आरएएफ मौके पर पहुंची। रविवार की दोपहर जगदीशपुर के माघेरहाट इलाके में लंबे समय से चली आ रही दुर्गा पूजा माघेरहाट दुर्गा महोत्सव समिति की पूजा को लेकर ग्रामीणों ने बैठक बुलाई. पिछले दो वर्षों से क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर बाहर से आये कई तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूजा समिति पर कब्जा कर लिया और पूजा का आयोजन किया. ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ने लगा. ग्रामीणों ने एकजुट होकर पूजा करने का निर्णय लिया। इसी तरह रविवार दोपहर क्लब में ग्रामीणों ने बैठक बुलाई। उस बैठक में महिलाएं भी शामिल थीं. शिकायत बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कई बाहरी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना में चार ग्रामीण घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद लिलुआ पुलिस और आरएएफ मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने सड़क जाम किया तो पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाया. घटनास्थल पर तनाव का माहौल है. हमले के कारण बैठक टूट गयी. इसको लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा है कि वे इस साल खुद पैसे खर्च कर पूजा करना चाहते हैं. हालांकि, तृणमूल की ओर से सभी आरोपों से इनकार किया गया है.