हावड़ा:मोबाइल हेडफोन को लेकर मां के साथ विवाद होने पर अर्पण गायेन 22 ने आत्महत्या कर ली।घटना जगाचा थाना क्षेत्र के धरसा 87 इलाके की है.इस घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने जाकर युवक को बचाया और हावड़ा जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जगाछा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.
Baat Hindustan Ki Online News Portal