S k jha
हावड़ा:घटना गुरुवार सुबह हावड़ा-अमात लाइन पर पाकुड़िया पुल के नीचे घटी. मालूम हो कि मृतक का नाम लालू यादव (55) है. वह हावड़ा शिवपुर का रहने वाला पेशे से ट्रक ड्राइवर था. आज सुबह रेलवे लाइन पार करते समय आप अमता लोकल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. खबर मिलने पर डोमजूर थाने की पुलिस आई और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.