Breaking News

नकली कागजात के साथ दो लोगो को RPF और CIB ने हिरासत मे लिया

S k jha

हावड़ा: रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को लेकर हावड़ा मंडल रेल मुख्यालय में तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं, इस दौरान राजस्थान के 6 लोग उपस्थित थे, लेकिन ये लोग किसी भी तरह की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, वही इन लोगों को दूसरे के मार्फत खबर मिली कि उत्तीर्ण होने के बाद भर्ती प्रक्रिया चल रही है। यह लोग असल में परीक्षा दिए हुए परीक्षार्थियों के साथ बातचीत कर समझ पाए कि इन लोगों ने गलत लोगों के जाल में फस चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा मंडल रेल मुख्यालय डीआरएम ऑफिस में उपस्थित आरपीएफ व सीआईबी की टीम पहुंची और दो लोगों को पकड़ लिया, पकड़े गए लोगों में बेलूर राजा बाजार के रहने वाले रंजीत प्रसाद और लिलुआ रेल क्वार्टर के रहने वाले गौतम सिंह है इनको डीआरएम ऑफिस इलाके से हिरासत में लिया गया। इन लोगों के पास से काफी संख्या में जाली कागजात बरामद हुए हैं, इन्हें हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन के डीआरएम  Drm संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ऐसी घटना घटी थी , सूचना मिलते ही 2 लोगों को आरपीएफ और सीआईडी के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले इनसे पूछताछ कर रही है। ये लोगो को अपने जाल मे फसा कर पैसे ठगते है, वही बाकी जो लोग उमीदवार के रूप मे आऐ थे वे सभी भाग गये है।

About editor

Check Also

महानगर के मंदिर में भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

  कोलकाता के 17, ताराचंद्र दत्त स्ट्रीट स्थित गुजरात भवन के सामने स्थित मंदिर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *