
संघमित्रा सक्सेना
पानीहटी: आईफोन खरीदने के लिए आपने ही 8 महीने के बच्चे को बेच दीया मां ने। इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में तनाव है। जानकारी के मुताबिक नॉर्थ 24 परगना के पानीहटी का रहनेवाला जयदेव चौधरी और साथी चौधरी को नशे की लत है। हाल ही में साथी चौधरी को आई फोन चाहिए था। लेकिन इसके लिए पैसे नहीं थे साथी के पास। इसलिए साथी और जयदेव ने अपने ही बेटे को बेच दिया। इसके बाद और पैसों की लालच में अपनी 8 महीने की बेटी को बेचने की प्लान बनाई।

इस दौरान पति पत्नी अपनी बच्ची को रोहोरा की रहनेवाली प्रियंका को दे दी। घटना सामने आते ही बैरकपुर पुलिस हरकत में आई और बच्ची को रेस्क्यू की और बच्ची खरीदनेवाली प्रियंका सहित पति और पत्नी दोनों को पुलिस ने हिरासत में ली। क्यों बच्ची को प्रियंका के पास छोड़ा गया था इसका जांच में जुटी है बैरकपुर थाना की पुलिस।

Baat Hindustan Ki Online News Portal