Sanghmitra saxsena
नॉर्थ 24 परगना: भाटपारा नगर निगम में पेंशन उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन। पेंशन उपभोक्ताओं का आरोप है कि उन्हें पेंशन ठीक से नहीं मिल रहा है। और भी कई शिकायत है जैसे कि प्रोविडेंट फंड का पैसा भी नहीं मिल रहा है। जिससे रिटायर्ड सरकारी कर्मियों को काफी दिक्कत हो रही है। जनवरी में पूरा पेंशन मिला था लेकिन फरवरी से आधा पेंशन ही मिल रहा है। परेशान पेंशन उपभोक्ताओं ने भाटपारा निगम चेयरमैन के घर के सामने विरोध जताया। भाटपारा निगम चेयरमैन
देबज्योति घोष ने कहा कि फंड क्राइसिस है लेकिन हम समस्या के समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।