
Sanghmitra saxsena
कोलकाता: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की अंतर्गत लेकटाउन थाना ओर विधाननगर अस्पताल मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में स्थानीय लोग भी रक्त दान के लिए अपना अपना योगदान दिया। इस शिविर में दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधान नगर सीपी गौरव शर्मा, आईपीएस, डीसी विधान नगर बिशप सरकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal