S k jha
हावड़ा. पंचायत चुनाव के दिन पांचला थाना अंतर्गत चड़ा पांचला इलाके में एक भाजपा प्रत्याशी ने मतगणना केंद्र के अंदर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया था. मीडिया में यह खबर आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. खुद डीजी मनोज मालवीय को प्रेस वार्ता कर पुलिस का पक्ष रखना पड़ा था. सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग की एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता से मिलने के लिए पांचला पहुंचीं. इस प्रतिनिधिमंडल में सीनियर वकील और भाजपा नेता प्रियंका टिबड़ेवाल भी शामिल थीं. दोनों महिला आयोग की सदस्यों ने पीड़िता से उस दिन हुई घटना की जानकारी ली. पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए आयोग की सदस्यों को बताया कि उस दिन उनके बालों को खींच कर पीटा गया था. उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता अभी भी उन्हें धमकी दे रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिनिधियों ने अन्य महिलाओं से भी बात की. उन्होंने पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा दुरूस्त करने के लिए कहा.
Baat Hindustan Ki Online News Portal