संघमित्रा सक्सेना
नैहटी: भाजपा समर्थकों की दुकान में तोड़फोड़। यह घटना नैहाटी के सात नंबर विजयनगर सिमुलतला इलाके की है। आपको बता दे की दुकान की मालिक संजय सरकार भाजपा समर्थक है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग संजय की अनुपस्थिति में उसके दुकान में घुसे और जमकर तोड़फोड़ मचाई। सिर्फ इतना ही नहीं दुकान में जितने भी इलेक्ट्रिक सामान था जैसे की फ्रिज उसे भी तोड़ा गया। इसके बाद भाजपा समर्थक संजय सरकार ने दोषियों के खिलाफ नैहाटी थाना में शिकायत दर्ज कराई। संजय सरकार का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का काम है। राजनीतिक रंजिश निकालने के लिए तृणमूल समर्थकों ने संजय सरकार की दुकान पर हमला जड़ दिया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal