U tiwari
हावड़ा ः बंगाल के प्रति केंद्र सरकार की उपेक्षा के विरोध में मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की पहल पर रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक हावड़ा मैदान मेट्रो चैनल के सामने तृणमूल का धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप रॉय ने कहा कि राज्य का केंद्र पर काफी पैसा बकाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नेता ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को अगले साल के आंदोलन की परी कथा रचती हैं। यह आंदोलन उसी का परिणाम है। मंत्री अरूप रॉय ने कहा कि केंद्र राज्य को 100 दिन के काम का पैसा नहीं दे रहा है। गरीबों को पैसा नहीं मिलता। इसके अलावा केंद्र को राज्य से जो राजस्व मिलता है उसका 60 फीसदी केंद्र से और 40 फीसदी राज्य से मिलता है। लेकिन केंद्र वह 40 फीसदी पैसा राज्य को नहीं दे रही है। मंत्री अरूप रॉय ने कहा कि यह विरोध उनके खिलाफ है। इसके अलावा इसी मुद्दे पर उत्तर हावड़ा में विधायक गौतम चौधरी के नेतृत्व में और दक्षिण हावड़ा में दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सैकत चौधरी के नेतृत्व में विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर तृणमूल नेता श्यामल मित्रा, शैलेश राय, मृणाल दास, सुशोभन चटर्जी सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने केन्द्र की सरकार को बंगाल का बकाया पैसा नहीं देने पर जमकर फटकार लगाई।