Sonu jha
कोलकाता : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता आएंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वह यहां रक्षा पीएसयू गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए परियोजना 17 के तहत निर्मित स्वदेशी युद्धपोत विंध्यगिरि का जलावतरण करेंगी। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी हैं। इस बार उन्हीं के हाथों इस युद्धपोत का जलावतरण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, नौसेना में इस युद्धपोत के शामिल होने से उसकी ताकत में काफी इजाफा होगा। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से इस अत्याधुनिक युद्धपोत का निर्माण किया गया है।
बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति बनने के बाद मुर्मु का यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले 27 मार्च को वह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आईं थी, जिसमें राज्य सरकार द्वारा उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस बार उनका दौरा मात्र करीब चार घंटे का होगा। राष्ट्रपति 17 अगस्त की सुबह 11.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगी। वहां से वह सीधे जीआरएसइ शिपयार्ड पहुचेंगी और कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। वहीं वह दोपहर का भोजन भी करेंगी। इसके बाद मुर्मु शाम करीब चार बजे कोलकाता से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।