Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस पर नौ अगस्त को झाडग़्राम जाएंगी ममता, कर सकती हैं कई घोषणाएं

Sonu jha

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी बहुल झाडग़्राम जिले के दौरे पर जाएंगी। राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस पर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इस दौरान सभा में मुख्यमंत्री आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं भी कर सकती हैं। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि ममता पिछले कुछ वर्षों से हर साल विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बहुल जिलों में कार्यक्रम में शिरकत करती आ रही हैं। इससे पहले ममता ने आदिवासियों के विशेष त्योहार करम पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की भी हाल में घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने संथाली भाषा के विकास के लिए एक समिति बनाने और संथाली क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की 844 रिक्तियों पर नियुक्ति की भी घोषणा की थी।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आदिवासी बहुल जंगलमहल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए वहां की अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि उसके बाद 2021 के विधानसभा चुनाव व हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में वहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए अब ममता वहां विशेष जोर दे रही है।

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की एंटी रैगिंग कैंप

संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से नरूला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *