
अभिजित हाजरा
हावड़ा: 22से सावन के मौके पर आमता आओरागाछी प्राथमिक विद्यालय में पेड़ लगाया गया। रवींद्र संगीत और कविता से पाठ कर
विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर को लोगो ने याद किया । कवि ने अपने जीवीत काल में यह बताया था कि मेरे मौत पर शोक मत मनाना।

पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करते हुए मुझे याद करते रहना। आओरागाछी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रदीप रंजन रीत और सह शिक्षक सौमेन मंडल ने स्कूल में आए छात्र छात्राओं के साथ कवि प्रयाण किया। बच्चों को पर्यावरण लेकर जागरूक किया गया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal