Breaking News

हर्ष और उल्लास से मना”खेला होवे दिवस”

संघमित्रा सक्सेना

नॉर्थ 24 परगना: साउथ दमदम नगर निगम और पश्चिमबंगाल खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से हर्ष और उल्लास के साथ “खेला होवे दिवस” मनाया गया।  बांगुर एवेन्यू डी ब्लॉक मैदान में इस दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट  और यूथ एंड जनरल डिपार्टमेंट के बीच जमकर लड़ाई हुआ। बता दे कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट इस प्रतियोगिता में चैंपियन बनें। वहीं यूथ एंड जनरल डिपार्टमेंट की टीम रनर्सअप बना।

क्यों मनाया जाता है खेला होवे दिवस?

40 साल पहले 16 अगस्त 1970 को बंगाल में एक फुटबॉल मैच के दौरान कई लोग मारे गए थे। उन्हीं की याद में ममता बनर्जी ने हर साल 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाने का ऐलान किया है। “खेला होवे दिवस” में बंगाल के कई क्लब में 1 लाख फुटबॉल बांटी गई।

साउथ दमदम नगर निगम और पश्चिमबंगाल खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस खेल महोत्सव में साउथ दमदम नगर निगम अस्पताल के सीआईसी संजय दास के साथ कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

About editor

Check Also

आइडेंटिटी में गणेश पूजा की धूम

संघमित्रा सक्सेना कोलकाता: “ॐ गण गणपते नमः” हिंदू पंचाग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *