
S k jha
हावड़ा : शारीरिक रूप से विकलांग व बेहद गरीब मेहनतकश लड़के ने नीट परीक्षा में सफलता हाशिल की

और उसे आर जी कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया।

डॉक्टर बनने के अपने सपने के साथ एक यूनानी कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करते हुए और कुछ काम करते हुए प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में चयनित हो गए,

जहां लाखों छात्र परीक्षा देते हैं आज डॉ. सीराज अहमद ने उन्हें 5000 रुपये और प्रथम वर्ष की किताबें दीं

और भविष्य में भी उन्हें पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध करायेंगे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal