
S k jha
हावड़ा. शिवपुर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने पिछले दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग रोकने के लिए एक आयोग बनाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थिति को देखते हुए और अधिकारियों की लापरवाही को रोकने के लिए आयोग का गठन करना जरूरी हो गया है.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एक छात्र की मौत हो गयी लेकिन अफसोस की बात यह है कि मौत के असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है.

एक छात्र की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि रैगिंग पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है. बावजूद इसके इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है.

उन्होंने यह भी कहा कि यूजीसी के किसी भी दिशा-निर्देश का पालन नहीं हो रहा है.

आखिर विश्वविद्यालय में सीसीटीवी लगाने से कौन रोक रहा है और अगर कोई रोक भी रहा है तो पुलिस या विश्वविद्यालय के अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

इसकी भी जांच होनी चाहिए. साथ ही बाहरी लोगों के विश्वविद्यालय के अंदर आने पर तुरंत रोक लगाया जाये.

Baat Hindustan Ki Online News Portal