
हावड़ा. जिला अस्पताल में एक बच्चे का चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हावड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बांकड़ा की रहने वाली सिमी परवीन अपने एक साल के बच्चे को लेकर इलाज के लिए हावड़ा जिला अस्पताल पहुंची थी.

अस्पताल में सिमी का परिचय एक दूसरी महिला से हुआ. दोनों में दोस्ती हो गयी. इसी समय सिमी को बच्चे के लिए एक डायपर खरीदना था. उसने अपने बच्चे को उस महिला के पास रखकर डायपर खरीदने चली गयी.

करीब 15 मिनट बाद वह अस्पताल पहुंची, लेकिन महिला वहां से नदारद थी. काफी खोजबीन करने के बाद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. सिमी घर चली गयी और परिजनों को इसकी सूचना दी.

परिजन फिर से अस्पताल पहुंचे लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद थाने में बच्चे की चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी.

Baat Hindustan Ki Online News Portal