
S k jha
हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत हावड़ा-आमता रोड पर बालटिकुड़ी इलाके में दो बसों के बीच हुई टक्कर में 10 से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों में दोनों बसों के चालक भी शामिल हैं. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, 61 नंबर रूट की बस हावड़ा से डोमजूर जा रही थी कि इसी समय बांकड़ा से पार्क सर्कस जा रही एक मिनी बस से सीधे टकरा गयी.

टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी यात्रियों और दोनों बसों के चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया.

इस घटना के कारण हावड़ा-आमता रोड पर जाम की स्थिति हो गयी. उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही इसी जगह पर एक ट्रक ने बाइक चालक सपन देवनाथ को कुचल दिया था. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

Baat Hindustan Ki Online News Portal